छत्तीसगढ़ की बाघिन ‘बिजली’ नहीं रही, जामनगर में इलाज के दौरान मौत

Khabri Chai Desk : छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय बाघिन ‘बिजली’ अब इस दुनिया में नहीं रही। जंगल सफारी में बीमार रहने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए 7 अक्टूबर को ट्रेन से जामनगर स्थित वनतारा वाइल्डलाइफ रेस्क्यू एंड केयर सेंटर भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वनतारा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की है।

Also Read : रेलवे अंडरपास से प्लेट चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार https://khabrichai.com/railway-underpass-plate-theft-arrested-in-raipur-2025/

बाघिन बिजली की उम्र 8 वर्ष थी। वह लंबे समय से यूट्रस और ओरल इंफेक्शन से पीड़ित थी। रायपुर जंगल सफारी में उसका उपचार जारी था, लेकिन हालत में सुधार न होने पर विशेषज्ञों की टीम ने उसे विशेष कोच से जामनगर भेजा था। वहां एक महीने तक इलाज की योजना थी, परंतु बिजली ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
वन विभाग के अनुसार, बिजली के निधन के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया वन विभाग की टीम और विशेषज्ञ डॉक्टरों की मौजूदगी में की जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का सटीक कारण स्पष्ट होगा।
जंगल सफारी की यह बाघिन अपने स्वभाव और लोकप्रियता के लिए जानी जाती थी। उसकी मौत से वन विभाग के साथ-साथ रायपुर के लोगों में गहरा दुख है।

👉 सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel