किंग कोहली का धमाका – गावस्कर ने की तारीफ

Khabri Chai Desk : भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने रायपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे ODI में शानदार शतक लगाकर एक बार फिर अपनी क्लास साबित की। रांची में पहले मैच में 135 रनों की पारी खेलने के बाद कोहली ने रायपुर में भी वही फॉर्म बरकरार रखा और अपने इंटरनेशनल करियर का 84वां और ODI करियर का 53वां शतक जड़ा। उनकी पारी को लेकर महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने खास प्रतिक्रिया दी। गावस्कर के अनुसार, मैच की पहली ही गेंद से ये साफ दिख रहा था कि कोहली शतक से नहीं चूकने वाले। उन्होंने कहा कि कोहली का हुक शॉट छक्के के लिए जाना बताता है कि वह रांची वाला आत्मविश्वास पूरी तरह मैदान पर लेकर उतरे हैं।

Also Read : गुरुद्वारा के पास चल रहा था तलवार कारोबार https://khabrichai.com/illegal-sword-sale-arrest-durg/

कोहली ने रुतुराज गायकवाड़ के साथ तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। यह साझेदारी गायकवाड़ के लिए भी खास रही क्योंकि इसी मुकाबले में उन्होंने अपनी पहली ODI सेंचुरी पूरी की। गावस्कर ने सराहना की कि कोहली ने सिर्फ रन नहीं बनाए बल्कि एक सीनियर खिलाड़ी के रूप में गायकवाड़ को लगातार मोटिवेट किया और उनकी बल्लेबाजी को गाइड किया। हालांकि भारत की दोनों सेंचुरी के बावजूद साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा मुकाबला चार विकेट से जीतकर सीरीज़ बराबर कर दी। गावस्कर ने माना कि टॉस ने मैच पर बड़ा असर डाला, क्योंकि भारत को डिफेंडिंग के दौरान गीली गेंद से बोलिंग और फील्डिंग में मुश्किल हुई।

👉सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel