Khabri Chai Desk : अग्रवाल समाज दुर्ग की युवा इकाई अग्रवाल यूथ क्लब ने जेवरा सिरसा के शासकीय स्कूल में बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास की स्थापना कर एक अनुकरणीय पहल की है। इसका उद्देश्य ग्रामीण बच्चों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ना है।इस अवसर पर एक उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डोमनलाल कोर्सेवाड़ा जो अहिवारा में दो बार विधायक रह चुके है उन्होंने समाज के युवाओं की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि जब समाज के युवा आगे आते हैं, तो सकारात्मक परिवर्तन अपने आप आता है।
समारोह में छात्रों को जूते और खाद्य सामग्री भी वितरित की गई। सरपंच धनेश नागवंशी और प्राचार्य रीमा चंदेल ने इसे प्रेरणादायक बताया।यूथ क्लब अध्यक्ष आकाश गोयल ने कहा, “बच्चों की मुस्कान ही हमारी असली सफलता है।” आयोजन की संकल्पना और व्यवस्था महासचिव प्रतीक कीर्तुका ने की। प्रोग्राम डायरेक्टर मुकेश सिंघानिया और सिद्धार्थ अग्रवाल ने अहम भूमिका निभाई। संचालन नितिन अग्रवाल ने किया।
कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, ललित सक्सेरिया, सरिता गोयल, बिमल सेक्सरिया, पंकज कीर्तुका, प्रकाश खेतान, मनोज अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल समेत कई समाजसेवी उपस्थित रहे।यह प्रयास न केवल शिक्षा में सहायक होगा, बल्कि समाज के प्रति युवाओं की जिम्मेदारी का उदाहरण भी है।
