रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) को नया नेतृत्व मिल गया है। सोमवार को दीपक म्हस्के ने कॉरपोरेशन के चेयरमैन पद का कार्यभार संभाल लिया। राजधानी रायपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज के सभागार में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में CGMSC की कार्यप्रणाली और भी अधिक पारदर्शी, वैज्ञानिक और जनहितैषी होगी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर CGMSC सप्लाई चेन SOP (Standard Operating Procedure) का भी विमोचन किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 में इस कॉर्पोरेशन की स्थापना तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य राज्य में जरूरी दवाइयों, सर्जिकल सामग्री और मेडिकल उपकरणों की समयबद्ध और गुणवत्ता युक्त आपूर्ति सुनिश्चित करना था।
मुख्यमंत्री ने कहा, “मुझे यह जानकर खुशी हुई कि दीपक म्हस्के पहले एक केमिस्ट्री के शिक्षक रहे हैं। उनका यह अनुभव अब हेल्थ कॉर्पोरेशन में विज्ञान आधारित प्रबंधन को बढ़ावा देगा। जब नेतृत्व पढ़ा-लिखा और संवेदनशील हो, तो योजनाओं का असर सीधे जनता तक पहुंचता है।”
CGMSC अब सिर्फ सप्लाई एजेंसी नहीं
CM साय ने CGMSC की भूमिका को सिर्फ एक आपूर्ति एजेंसी से आगे बढ़कर राज्य की हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर का महत्वपूर्ण स्तंभ बताया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के जरिए प्रदेश के लाखों गरीब परिवारों को फ्री इलाज की सुविधा मिल रही है और CGMSC इसके क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री का बयान
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि “दीपक म्हस्के जैसे ईमानदार और दूरदर्शी व्यक्ति के हाथ में CGMSC की कमान आना शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि इस कॉरपोरेशन की स्थापना इसलिए की गई थी ताकि मेडिकल संसाधन अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें और स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत हों।”
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि वर्तमान में राज्य में 13 मेडिकल कॉलेज, AIIMS जैसे संस्थान कार्यरत हैं। यह राज्य सरकार की हेल्थ सेक्टर में प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इन हस्तियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर विधायक अमर अग्रवाल, सुनील सोनी, रोहित साहू, किरण देव, मोतीलाल साहू, महापौर मीनल चौबे, सचिव पी. दयानंद, राहुल भगत, डॉ. बसवराजु एस और स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
